14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साल से कर रही थीं “इश्क-विश्क”, अब इस RJ से “विवाह” करेंगी अमृता

मुंबई : 2016 बॉलीवुड में शादियों का मौसम लेकर आया है. इस वर्ष एक के बाद एक शादियां हो रहीं हैं. बिपाशा-करण के बाद अब एक और कपल शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में है. ‘जी हां’ यहां बातें हो रही है अभिनेत्री अमृता राव की. रविवार को अमृता राव सात साल के […]

मुंबई : 2016 बॉलीवुड में शादियों का मौसम लेकर आया है. इस वर्ष एक के बाद एक शादियां हो रहीं हैं. बिपाशा-करण के बाद अब एक और कपल शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में है. ‘जी हां’ यहां बातें हो रही है अभिनेत्री अमृता राव की. रविवार को अमृता राव सात साल के लंबे अफेयर के बाद शादी करने जा रही है. इस संबंध में मीडिया में खबरें चल रहीं हैं. खबरों की माने तो विवाह फिल्म की अभिनेत्री अमृता और अनमोल से शादी करेंगी.

बताया जा रहा है कि अनमोल पेशे से एक रेडियो जॉकी और एकंर है और इस शादी में केवल खास दोस्त और परिवार ही शिरकत करेंगे. अमृता अपनी शादी की खबर को सार्वजनिक नहीं करना चाहती है. आपको बता दें कि अमृता ने कभी अपने अफेयर की चर्चा नहीं की है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही मीडिया में खबर चली थी कि अमृता और अनमोल ने गुपचुप शादी कर ली है. आजकल अमृता टीवी शो ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में नजर आ रही हैं. फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमृता को बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘सत्याग्रह’ में देखा गया था. उन्होंने फिल्म विवाह के बाद लोगों के दिलों में जगह बनाई. इस फिल्म में अमृता ने संस्कारी बाऊजी यानी आलोक नाथ की बिटिया का किरदार निभाया था. फिल्‍म में आलोक नाथ अमृता को बिट्टो कहते नजर आए हैं जबकि उनका असली नाम फिल्‍म में पूनम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें