अभिनेत्री आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का नया गाना ‘इक कुड़ी’ रिलीज हो गया है. इस गाने में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और आलिया नजर आ रहे हैं. गाने में आलिया का परिचय दिया गया है. हाथों में हॉकी लिये आलिया भी शानदार नजर आ रही हैं.
आपकों बता दें कि दिलजीत फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भी भूमिका निभा रहे हैं. आलिया ने खुद को एक गांव की लड़की के रूप में ढाल लिया है और हॉकी मानो उसकी जिदंगी है. आलिया अपने किरदार में फिट नजर आ रही हैं और उनके चेहरे की मासूमियत साफ दिखाई दे रही है.
फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. शाहिद फिल्म में रॉकस्टार टॉमी सिंह वहीं करीना एक डॉक्टर के किरदार में नजर आयेंगी. शाहिद ने भी इस फिल्म के लिए अपने लुक के साथ कई प्रयोग किये हैं. करीना इससे पहले भी डॉक्टर के किरदार में नजर आ चुकी है.
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर फिल्म में पंजाब में फैले ड्रग्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है. अभिषेक ने इस फिल्म को बनाने के लिए काफी रिसर्च किया है. फिल्म 17 जून को रिलीज होगी.