मुंबई:अभिषेक बच्चन मुंबई में सर्दी का मजा उठा रहे हैं. इस बात का पता उनके ट्वीट से चलता है. मुंबई की सर्दी के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है कि मुंबई में जैकेट पहन पाना कितना गजब है. आखिरकार हमें सर्दी मिल ही गई, इसके लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ा. अमूमन मुबंई में सर्दी देखने को नहीं मिलती है लेकिन इनदिनों वहां का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे है जो ठंडक का अहसास दिला रहा है.
इन दिनों धूम 3 की सफलता से खासे खुश अभिनेता अभिषेक बच्चन फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और सोनू सूद हैं. अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम 3 ने भले ही 500 करोड़ कमा लिया है लेकिन फिल्म का सारा क्रेडिट आमिर खान लूटकर ले गये. बावजूद इसके फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने बेटे अभिषेक की तारीफ की थी और कहा कि अभिषेक की एक्टिंग में निखार आ गया है जो कि उनकी मेहनत औऱ लगना का परिणाम है. इसके लिए वह बधाई और तारीफ के हकदार हैं.