नयी दिल्ली: पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन के बाद अब एक और बॅालीवुड सेलीब्रिटी का नाम सामने आ रहा है. अक्सर विवादों में कम ही नजर आनेवाले अभिनेता अजय देवगन का नाम इस मामले में सामने आ रहा है. वहीं जब अजय देवगन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विदेशों में हिंदी फिल्मों के राइट्स खरीदने के लिए ऐसा किया था.
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 में अजय देवगन ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की एक कंपनी मैरीलेबोन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सारे शेयर खरीद लिए थे. इस कंपनी के असल शेयरहोल्डर लंदन के हसन एन सयानी थे. उन्होंने 31 अक्टूबर 2013 को एक हजार शेयर जारी किये थे जिसके जारी होते ही अजय देवगन ने इन्हें खरीद लिया था. उनके अनुसार यह कंपनी रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार ही बनाई गई थी.
अजय देवगन ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि सरकार को इा बात की जानकारी है. साथ ही उनके परिवार की ओर से पूरी जानकारी टैक्स रिटर्न में मुहैया कराई गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले पनामा पेपर्स में अमिताभ बच्चन और उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम आ चुका है.