मुंबई : किंग खान यानी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे के फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि आर्यन के गॉड पैरेंट हैं और उसका भला चाहते हैं. करण ने कहा कि वह आर्यन की पढाई पूरी होने के बाद ही वह उन्हें लॉन्च करेंगे. आपको बता दें कि करण ने कई मौकों पर कहा है कि आर्यन को लॉन्च करने का अधिकार सिर्फ उनका है. शाहरुख भी इस मामले में कह चुके हैं कि उनके 19 साल के बेटे आर्यन ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखेंगे.
वहीं निर्देशक करण जौहर का लक्ष्य है कि वह हर दो साल में कम से कम एक फिल्म का निर्देशन करें ताकि अपने पीछे वह कई फिल्मों का संकलन छोड जाएं. करण ने 2012 में ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का निर्देशन किया था और वह एक फिल्म का निर्देशन करने के बाद दूसरी फिल्म शुरू करने के बीच लंबा अंतराल रखने से खास खुश नहीं हैं. उनके निर्देशन में बन रही अगली फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’ इस दीपावाली पर रिलीज होने वाली है.
करण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्मों का निर्देशन मेरा सबसे खास जुनून है और में हर दो साल में एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए अंतराल काफी लंबा हो जाता है. मुझे लगता है कि अगले साल मुझे कुछ व्यवस्था करने की जरुरत है ताकि मैं फिल्मों निर्देशन कर सकूं।’ ‘‘माई नेम इज खान’ के निर्देशक ‘‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सातवें संस्करण के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। 2009 में सबसे पहले प्रसारित हुआ यह रियलिटी टीवी शो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम ‘‘ब्रिटिश गॉट टैलेंट’ का हिस्सा है. करण के साथ इस कार्यक्रम के जजों में अभिनेत्री किरण खेर और मलाइका अरोडा खान शामिल हैं. मलाइका ने कहा कि यह कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों से अलग है क्योंकि यहां एकसाथ कई तरह के हुनर देखने को मिलते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कई हास्य, गायन, नृत्य कार्यक्रम हैं लेकिन यह एकमात्र ऐसा कार्यक्रम है जहां एक ही मंच पर कई हुनरबाज दिखते हैं और दुनिया भर से हमारे पास प्रतिभावान लोग पहंुचते हैं. इसलिए आप कार्यक्रम के इस मूल भाव को अलग नहीं कर सकते हैं.’