मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बीच एक बार फिर रिश्तों में खटास आ सकती है. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म बना सकते हैं लेकिन आज अभिनेत्री ने ऐसी बात कह दी है जिससे सलमान खान को ठेस पहुंच सकती है. कैटरीना कैफ ने एक कार्यक्रम के दौरान आज कहा कि सलमान खान को लेकर विवाद है. यह नई बात है क्या ?
Salman Khan ko leke controversy hai, yeh nayi baat hai kya?: Actor Katrina Kaif #RioOlympics2016 pic.twitter.com/pzMpeZz2XN
— ANI (@ANI) April 26, 2016
सलमान खान को भारतीय ओलंपिक संघ का सद्भावना दूत नियुक्त किए जाने पर छिडे विवाद पर अभिनेत्री एवं उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने मजाकिया लहजे में कहा कि सुपरस्टार सलमान के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है. वर्ष 1998 में ‘चिंकारा’ के शिकार के आरोप से लेकर 2002 में हिट एंड रन के मामले तक सलमान और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. पचास वर्षीय सलमान खुद को आगामी ओलंपिक में भारतीय दल का दूत नियुक्त किए जाने को लेकर फिर से विवाद में हैं. उनकी नियुक्ति का महान धावक मिल्खा सिंह समेत कुछ एथलीटों ने विरोध किया है.
सिंह ने कहा कि खेलों, खासकर ओलंपिक को दूतों के रुप में बॉलीवुड सितारों की आवश्यकता नहीं है. इस मामले में जब कटरीना से टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘सलमान खान को लेकर विवाद है, तो वह नई चीज है क्या?’ हालांकि कटरीना ने इस मामले पर और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. अभिनेत्री ने ‘‘बार बार देखा’ फिल्म निर्माण के समापन की पार्टी में मीडिया से बात करते समय यह बात कही. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं.
एक्सेल एंटरटेनमेंट और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म का सह निर्माण किया है.