मुंबई : रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच चल रहे गतिरोध के बीच अभिनेता के कानूनी सलाहकार टीम ने सोमवार को दावा किया कि कंगना ने अपने वकील से बहुत कुछ छिपाया है. रितिक रोशन के वकीलों ने एक बयान जारी करके कहा कि जाहिर है कि उनके मुवक्किल ने उनसे सच छिपाया है जिसके कारण केस में दिक्कत आ रही है. अभी तक वह साक्ष्यों से अवगत नहीं हुए हैं. रितिक को भेजे गये कंगना के लीक हुए ईमेल में रितिक की कथित रुप से अच्छी छवि पेश की गयी है. उसके बाद कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने रितिक को एक कथित बहुरपिये के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में जानबूझकर देरी कराने का जिम्मेदार ठहराया। रितिक का दावा था कि कथित बहुरपिये ने उनकी ओर से कंगना से बात की थी.
रिजवान ने कहा कि मीडिया को लीक हुए ईमेल में भी यह साफ है कि कंगना की बहन रंगोली ने रितिक को कंगना का ईमेल अकाउंट हैक होने के बारे में जानकारी दी थी और यह तक कहा था कि उन्हें संयुक्त शिकायत दर्ज करानी चाहिए. लेकिन रितिक ने सहयोग करने के बजाय मेरी मुवक्किल या उनकी बहन से सारे संवाद बंद कर दिये और ‘‘अचानक से उन्हें मेरी मुवक्किल की ओर से एकतरफा ईमेल मिलने लगे जिस समय मेरी मुवक्किलों के ईमेल हैक हो गये थे।” रिजवान ने कहा कि रितिक पर मेरी मुवक्किल के ईमेल हैक करने का और मेरी मुवक्किल के साथ रिश्ता रखने का भी आरोप है. इस बात का भी आरोप है कि पिछले छह महीने में उन्होंने मेरी मुवक्किल को कई सारी चीजें भेजी थीं और इसलिए कोई बहुरपिया नहीं हो सकता.
29 साल की कंगना मामले में रितिक द्वारा दर्ज बहुरपिया प्रकरण में 30 अप्रैल को गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज करा सकती हैं और रितिक के कानूनी सलाहकार दल का दावा है कि उनका पक्ष सच साबित होगा.