मुंबई : ‘लंच बॉक्स’ के को-स्टार इरफान खान के साथ चल रहे शीत युद्ध की खबरों को खारिज करते हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि दोनों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है.अपने संघर्ष के दिनों में दोनों एक कमरे के अपार्टमेंट में साथ रहे हैं. लेकिन इरफान को लोकप्रियता मिलने के बाद उनके और नवाज के रास्ते अलग हो गए. दोनों अभिनेता पिछली बार ‘द लंचबॉक्स’ में साथ नजर आए थे. शूटिंग के दौरान दोनों के संबंध सामान्य थे लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी थी.
नवाजुद्दीन ने कहा, ‘‘हम पहले भी मित्र नहीं थे और अभी भी नहीं हैं. जब भी हमें साथ में काम करने का मौका मिलता है, हम जरुर करते हैं. भविष्य में भी यदि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो जरुर करुंगा. उनके साथ कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. ऐसा कुछ भी नहीं है. वह मेरे वरिष्ठ हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.’’ नवाज की नई फिल्म ‘मिस लवली’ में मिस इंडिया प्रतिभागी निहारिका सिंह के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में दो भाई 80 की दशक में अवैध सेक्स-हॉरर फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे हैं.