वासु भगनानी की फिल्म यंगिस्तान फारुख शेख की आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म के अभिनेता जैकी भगनानी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फारुख साहब के साथ अपनी अनुभव बांटते हुए कहते हैं कि फारु ख शेख साहब खाने के बहुत ही शौकीन इनसान थे.
शूटिंग के दौरान फारुख शेख सर पूरी टीम के लिए वह कबाब, रोल्स और जलेबी जैसी काफी लजीज पकवान लेकर आया करते थे. उन्होंने यंगिस्तान टीम से वादा किया था कि वे दुबई से लौटने के उपरांत सभी को एक लजीज खाने की दावत देंगे लेकिन जब से यह खबर मिली है कि वह नहीं रहे, हमारे लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है.