सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म जय हो का पोस्टर इंटरनेट पर लॉन्च किया था और अपने फैंस से राय भी मांगी थी. अपने फैंस से रिस्पॉन्स लेने के चक्कर में उनकी वेबसाइट ही क्रैश हो गई थी. सुना है कि सलमान की नकल करते हुए शाहरुख खान भी अपनी आने वाली फिल्म हैपी न्यू इयर का माकेर्टिग के लिए कुछ इसी तरह की प्लानिंग कर रहे हैं.
रणनीति कुछ ऐसी होने वाली है जिसमें ऑडियंस ज्यादा से ज्यादा इन्वॉल्व हों. शाहरु ख ने अपनी फिल्म का पोस्टर भी सीधे नेट के जरिए लांच किया ताकि उन्हें उनके फैंस का सीधा रिस्पॉन्स मिले. इससे एसआरके के लिए और भी आसानी होगी और वह सीधा फैंस से जुड़ेंगे. वैसे भी शाहरु ख की फिल्म के लिए सलमान की जय हो ही सबसे बड़ा थ्रेट है. इसलिए शाहरु ख पूरी कोशिश करेंगे कि उनकी फिल्म का बिजनेस सलमान की फिल्म से आगे निकल जाये. खैर इस दौड़ में जीतेगा कौन यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन किंग खान ने सलमान के खिलाफ कमर जरूर कस ली है.