कोलकाता : श्वसनतंत्र में संक्रमण के कारण पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती करायी गईं गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्रीसुचित्रा सेन सेन की हालत स्थिर बनी हुई है. बेले व्यू क्लिनिक की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक,सुचित्रा सेन सेन की हालत स्थिर बनी हुई है.
उनके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजें संतोषजनक हैं. उनकी हृदय गति, रक्तचाप और ऑक्सीजन पर ध्यान देने के लिए लगातार उनकी निगरानी की जा रही है. बुलेटिन के अनुसार, 82 वर्षीय अभिनेत्री की स्थिति पर हृदयरोग विशेषज्ञ भी लगातार नजर रखे हुए हैं.सुचित्रा सेन अस्पताल में दिये जाने वाला सामान्य भोजन कर रही हैं.
पिछले करीब तीन दशकों से सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाकर रहने वाली अभिनेत्री ने हिन्दी और बंगाली की कुछ मशहूर फिल्मों जैसे देवदास और आंधी आदि में काम किया है.