कोलकाता: कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत स्थिर है लेकिन उनकी अस्थिर हृदय गति चिकित्सकों के लिए चिंता का विषय है.बेले व्यू क्लीनिक की ओर से आज जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि 82 वर्षीय अभिनेत्री को श्वास संबंधी बीमारी के लिए एंटिबायोटिक्स दिए जा रहे हैं और अन्य सहायक थैरेपी दी जा रही है. उनकी अस्थिर हृदय गति और ऑक्सीजन संतृप्तता की लगातार निगरानी किए जाने की जरुरत है.
श्वास नली के संक्रमण और फेफड़े में पानी जमा होने से पीड़ित सेन को 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने कहा कि उन्होंने कल रात अच्छी नींद ली और सामान्य भोजन लिया. उनके महत्वपूर्ण अंग संतोषजनक तरीके से काम कर रहे हैं.
वह एकाकी जीवन जीती हैं और अपने दक्षिण कोलकाता स्थित अपार्टमेंट में ही ज्यादातर वक्त बिताती हैं. सिर्फ कुछ लोगों ने ही उन्हें विगत तीन दशकों में आमने-सामने देखा है. इसमें ज्यादातर उनके परिवार के लोग शामिल हैं.