14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुचित्रा सेन की हृदय गति अस्थिर, चिकित्सक चिंतित

कोलकाता: कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत स्थिर है लेकिन उनकी अस्थिर हृदय गति चिकित्सकों के लिए चिंता का विषय है.बेले व्यू क्लीनिक की ओर से आज जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि 82 वर्षीय अभिनेत्री को श्वास संबंधी बीमारी के लिए एंटिबायोटिक्स दिए जा रहे हैं और […]

कोलकाता: कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत स्थिर है लेकिन उनकी अस्थिर हृदय गति चिकित्सकों के लिए चिंता का विषय है.बेले व्यू क्लीनिक की ओर से आज जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि 82 वर्षीय अभिनेत्री को श्वास संबंधी बीमारी के लिए एंटिबायोटिक्स दिए जा रहे हैं और अन्य सहायक थैरेपी दी जा रही है. उनकी अस्थिर हृदय गति और ऑक्सीजन संतृप्तता की लगातार निगरानी किए जाने की जरुरत है.

श्वास नली के संक्रमण और फेफड़े में पानी जमा होने से पीड़ित सेन को 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने कहा कि उन्होंने कल रात अच्छी नींद ली और सामान्य भोजन लिया. उनके महत्वपूर्ण अंग संतोषजनक तरीके से काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि सेन का प्रस्तावित मोतियाबिंद का ऑपरेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.सेन का अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष के एक निजी केबिन में इलाज किया जा रहा है. वह विगत तीन दशकों से जनता की नजरों से ओझल रही हैं.

वह एकाकी जीवन जीती हैं और अपने दक्षिण कोलकाता स्थित अपार्टमेंट में ही ज्यादातर वक्त बिताती हैं. सिर्फ कुछ लोगों ने ही उन्हें विगत तीन दशकों में आमने-सामने देखा है. इसमें ज्यादातर उनके परिवार के लोग शामिल हैं.सुचित्र सेन की बेटी मुनमुन सेन और नातिन रिया और राइमा सेन बांग्ला सिनेमा की इस महान कलाकार का खयाल रखती हैं. प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता उत्तम कुमार के साथ सेन की जोड़ी काफी सफल रही.वह पहली भारतीय अभिनेत्री थी जिसने किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (मास्को फिल्म महोत्सव) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता.उन्होंने कई यादगाहिंदऔर बांग्ला फिल्मों में काम किया. इसमें ‘देवदास’ और ‘आंधी’, ‘सात पाके बंधा’, ‘अग्निपरीक्षा’, ‘सप्तोपदी’ और ‘दीप जेले जय’ शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें