मुंबई: जाने माने अभिनेता फारुक शेख के अचानक निधन पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और दीप्ति नवल समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने आज गहरा शोक व्यक्त किया. शेख का दुबई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है जहां वह एक समारोह के लिए गए थे.
शेख की अच्छी मित्र और उनके साथ ‘चश्मे बद्दूर’, ‘किसी से न कहना’, ‘कथा’ और ‘लिसन अमाया’ में काम करने वाली अभिनेत्री दीप्ति नवल ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ मैं सदमे में हूं.. मैं टूट गई हूं. मैं अभी बात नहीं कर सकती. मैं हिमाचल प्रदेश में हूं और तत्काल मुंबई के लिए रवाना हो रही हूं.’’ शेख की आखिरी फिल्म ‘क्लब 60’ में उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री सारिका ने कहा कि जब वह उनसे आखिरी बार मिली थीं तो उनका स्वास्थ्य अच्छा दिखाई दे रहा था.
सारिका ने कहा, ‘‘ यह बहुत दुखद समाचार है. जब हम करीब 10 दिन पहले मिले थे तब उनका स्वास्थ्य अच्छा दिखाई दे रहा था. हमने हंसी मजाक किया और बातें की थी. वह बेहतरीन अभिनेता और अच्छे इंसान थे. वह वास्तव में एक भद्र पुरष थे. उन्हें खाना बहुत पसंद था. हम सभी उनके दुबई से लौटने के बाद साथ मिलकर कहीं बाहर भोजन करने की योजना बना रहे थे.