बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं अब दोनों कलाकार आगामी फिल्म ‘मन मर्जियां’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों शिमला और अमृतसर में हुई थी. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के डायरेक्टर को बदल दिया गया है.
फिल्म की शूटिंग समीर शर्मा करा रहे थे. उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘लव शव ते चिकिन खुराना’ डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं जब ‘मनमर्जिंया’ की शूटिंग फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल रॉय ने अमृतसर में देखी तो उन्हें यह पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत शूटिग रुकवाने का प्लान किया.
खबरों की मानें तो आनंद एल रॉय और समीर शर्मा के बीच क्रियेटिव डिफ्रेंस आ रहे थे इसलिए दोनों ने इस प्रोजेक्ट से अलग होने की सोची. अब इस फिल्म को अश्विनी अय्यर डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने इससे पहले आनंद एल रॉय की प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ डायरेक्ट किया था.
भूमि पेडनेकर ने ‘दम लगा के हईशा’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आयुष्मान और भूमि ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था अब दोबारा दोनों दर्शकों को दिल धड़काने के लिए तैयार हैं.