पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारितफिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कोपूरी तरहबनावटी लगी.नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ पसंद नहीं आई.ये फिल्म पूरी तरह से फर्जी है.नसीर ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि फरहान ने कड़ी मेहनत की, लेकिन मांसपेशी बना लेना और बाल बढ़ा लेना अभिनय पर कड़ा परिश्रम करना नहीं है.
‘भाग मिल्खा भाग’ पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है. इस साल 5 जुलाई को प्रदर्शित हुई फिल्म में मिल्खा का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई भी की.