यशराज बैनर के तले बनी इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘धूम 3’ ने महज दो दिनों में ही अपने तेवर दिखा दिए हैं. इस फिल्म की रिलीज होने के 3 महीने पहले से ही चर्चा होनी शुरू हो गई थी. ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे थे कि ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी और फिल्म ने वैसा ही प्रदर्शन किया भी.
‘धूम 3’ के ताजातरीन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो पर नजर डालें तो ये फिल्म रिलीज होने के महज दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये फिल्म पूरी दुनिया में शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 109 करोड़ के पार हो गया है.
फिल्मों के समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्विट किया कि ‘धूम-3′ ने त्योहारी माहौल से पहले रिलीज होने वाली फिल्मों में रिकॉर्ड ओपनिंग की है. फिल्म में आमिर के अलावा मुख्य भूमिकाओं में कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हैं. मारधाड़ के बेहद तकनीकी दृश्यों से लैस ‘धूम-3′ को भारत के 4,000 सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज किया गया.