14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे साथ आम कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा हैः संजय दत्त

मुंबई: एक माह की पैरोल स्वीकृत होने के दो सप्ताह बाद आज संजय दत्त को पुणे की यरवादा जेल से रिहा किया गया. संजय दत्त ने अपने घर के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे यह अनुरोध करता हूं कि पैरोल से संबंधित नियम पर पूरी जानकारी रखें उसके बाद आरोप […]

मुंबई: एक माह की पैरोल स्वीकृत होने के दो सप्ताह बाद आज संजय दत्त को पुणे की यरवादा जेल से रिहा किया गया. संजय दत्त ने अपने घर के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे यह अनुरोध करता हूं कि पैरोल से संबंधित नियम पर पूरी जानकारी रखें उसके बाद आरोप लगाये. मुझे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है जैसे एक आम कैदी के साथ किया जाता है. मेरी पत्नी( मान्यता दत्त) बीमार है और डाक्टर की रिपोर्ट की जांच के बाद ही मुझे पैरोल दिया गया है. मेरे परिवार में पहले भी कैंसर के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. मैं चाहता हूं कि आप प्रार्थना करें कि उसे(मान्यता को) कैंसर ना हो. पिछली बार की तरह मैं चाहता हूं कि इस बार भी मुझे आप मेरा वक्त मेरे परिवार के साथ बिताने दें.

वर्ष 1993 के धमाकों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के जखीरे में शामिल अवैध हथियार अपने पास रखने पर मिली पांच साल की सजा की शेष अवधि जेल में बिता रहे दत्त की पैरोल 6 दिसंबर को मंजूर हो गई थी.53 वर्षीय अभिनेता ने अपनी पत्नी मान्यता की खराब सेहत का हवाला देते हुए पुणे खंडीय आयुक्त प्रभाकर देशमुख के समक्ष पैरोल के लिए आवेदन किया था.

देशमुख पैरोल को स्वीकृत करने के लिए अधिकृत हैं. बहरहाल, एक फिल्म की स्क्रीनिंग और एक मशहूर हस्ती की जन्मदिन पार्टी में शामिल हो रही मान्यता की तस्वीरें मीडिया में आने से दत्त के उन दावों पर सवाल उठने लगे, जिसमें उन्होंने मान्यता की सेहत खराब होने की बात कही है.

दत्त को एक माह से कुछ ही अधिक समय में दूसरी बार पैरोल मिलने से एक बड़ा विवाद पैदा हो गया और महाराष्ट्र सरकार को जांच का आदेश देना पड़ा.पक्षपात के आरोपों और यरवादा जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन बढ़ने के बाद गृहमंत्री आर. आर. पाटिल ने अभिनेता संजय दत्त की पैरोल को स्वीकृति दिए जाने के आधार की जांच के आदेश दे दिए हैं.

इससे पहले अभिनेता को 15 दिन की छुट्टी मिली थी. इसके बाद चिकित्सीय आधार पर इसे अक्तूबर में अगले 15 दिनों तक बढ़ा दिया गया था.दत्त को इस साल मई में मुंबई की आर्थर जेल से पुणे की केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें