मुंबई: एक माह की पैरोल स्वीकृत होने के दो सप्ताह बाद आज संजय दत्त को पुणे की यरवादा जेल से रिहा किया गया. संजय दत्त ने अपने घर के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे यह अनुरोध करता हूं कि पैरोल से संबंधित नियम पर पूरी जानकारी रखें उसके बाद आरोप लगाये. मुझे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है जैसे एक आम कैदी के साथ किया जाता है. मेरी पत्नी( मान्यता दत्त) बीमार है और डाक्टर की रिपोर्ट की जांच के बाद ही मुझे पैरोल दिया गया है. मेरे परिवार में पहले भी कैंसर के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. मैं चाहता हूं कि आप प्रार्थना करें कि उसे(मान्यता को) कैंसर ना हो. पिछली बार की तरह मैं चाहता हूं कि इस बार भी मुझे आप मेरा वक्त मेरे परिवार के साथ बिताने दें.
वर्ष 1993 के धमाकों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के जखीरे में शामिल अवैध हथियार अपने पास रखने पर मिली पांच साल की सजा की शेष अवधि जेल में बिता रहे दत्त की पैरोल 6 दिसंबर को मंजूर हो गई थी.
देशमुख पैरोल को स्वीकृत करने के लिए अधिकृत हैं. बहरहाल, एक फिल्म की स्क्रीनिंग और एक मशहूर हस्ती की जन्मदिन पार्टी में शामिल हो रही मान्यता की तस्वीरें मीडिया में आने से दत्त के उन दावों पर सवाल उठने लगे, जिसमें उन्होंने मान्यता की सेहत खराब होने की बात कही है.
इससे पहले अभिनेता को 15 दिन की छुट्टी मिली थी. इसके बाद चिकित्सीय आधार पर इसे अक्तूबर में अगले 15 दिनों तक बढ़ा दिया गया था.