निर्णायक होना अनुचित
मुंबई : बॉलीवुड में टूटते विवाह संबंधों के बीच अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का मानना है कि संबंधों को सीमित करना और उसके बारे में राय बनाना अनुचित है. अभिनेत्री ने सिनेमा जगत के वैवाहिक जीवन पर प्रभाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कहा,मैं नहीं मानती कि निर्णायक होना और संबंधों,उनके बरकरार रहने की मतबूती या अक्षमता को सिनेमा जगत तक सीमित करना अनुचित नहीं है.
समाज में क्या होता है कि इस पर सबका अलग-अलग नजरिया होता है. उचित और सम्मानजनक यह होगा कि लोगों में विश्वास करें ताकि वे अपना जीवन जी सकें और अपनी पसंदों में ताकत खोजें. हाल में रितिक रोशन और13वर्ष से उनकी पत्नी सुजैन ने हाल में अलग होने का निर्णय किया. इसके अलावा अनुराग कश्यप और अभिनेत्री कल्की कोएचलिन के अलग होने की खबर है.
ऐश्वर्या यहां पर लोरियल पेरिस के काजल मैजिक के लांच पर बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री के लिए उनकी मां और पुत्री आराध्या की आंखें खूबसूरत हैं. उन्होंने कहा,आंखें आत्मा की खिड़कियां होती हैं. ऐश्वर्या का मानना है कि भारतीय होना ही सुंदर है.