अपनी न्यूड फोटो सोशल नेटवर्किग साइटों पर पोस्ट करके सुर्खियां बटोरने वाली शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. शर्लिन चोपड़ा ने भड़कते हुए कहा कि अब वो ट्विटर का उपयोग करना बंद कर देंगी. अब क्यों तो हम आपको बता देते है. दरअसल, शर्लनि ने अपनी कुछ न्यूड फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी और लिखा था कि ये उनका हाल ही में किया गया फोटोशूट है.
लेकिन उनकी ये फोटो ट्विटर पर बैन हो गई है. कुछ देर बाद ही शर्लिन ने री ट्वीट किया, मेरी फोटो कहां गई! यह अजीब है। क्या ट्विटर हमें बता सकते हो मेरे फोटोज कहां गए! क्या ट्विटर पर भी सेंसर बोर्ड है! ट्विटर ने मुङो मेरी फोटो अपलोड करने से प्रतिबंध लगा दिया. मेरी टीम इस मामले में उनकी टीम से बात कर रही है. जानकारी मिली है कि ट्विटर पर कंटेंट के सेंसर्स ने उनकी फोटोज डिलीट कर दी और उन्हें ऐसी इमेजेस पोस्ट करने पर बैन कर दिया.