23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ब्स की मशहूर हस्तियों की सूची में शाहरुख शीर्ष पर

नयी दिल्ली : फोर्ब्स इंडिया ने लगातार दूसरी बार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को वर्ष 2013 की सबसे शक्तिशाली हस्ती बताया है.इस वर्ष रिलीज हुई प्रसिद्ध फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की जोरदार कमाई और अपनी लोकप्रियता की बदौलत इस 48 वर्षीय अभिनेता ने सौ प्रसिद्ध हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस बीच […]

नयी दिल्ली : फोर्ब्स इंडिया ने लगातार दूसरी बार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को वर्ष 2013 की सबसे शक्तिशाली हस्ती बताया है.इस वर्ष रिलीज हुई प्रसिद्ध फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की जोरदार कमाई और अपनी लोकप्रियता की बदौलत इस 48 वर्षीय अभिनेता ने सौ प्रसिद्ध हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पिछले वर्ष के तीसरे पायदान से उपर उठकर इस वर्ष सूची मेंे दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस वर्ष दूसरे पायदान से लुढ़ककर तीसरे स्थान पर आ गये.

इस सूची में सचिन तेंदुलकर चौथे, वहीं अमिताभ बच्चन पांचवें स्थान पर हैं. इनके बाद छठे पायदान पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नाम है.इस बार सूची के शीर्ष दस स्थानों से दो नाम बाहर हुए हैं. अभिनेत्री करीना कपूर और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की जगह अभिनेता रणबीर कपूर आठवें और रितिक रोशन दसवें पायदान पर हैं.

क्रिकेटर विराट कोहली इस वर्ष सूची के शीर्ष दस स्थानों में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के सेलिब्रेटी है. वहीं कटरीना कैफ शीर्ष दस स्थानों में शामिल एक मात्र महिला हैं.

वर्ष 2013 की इस सूची में करीब एक चौथाई नए चेहरे हैं. इसमें रवींद्र जडेजा (28वें पायदान पर), शिखर धवन (39वें), शंकर-एहसान-लोए (52वें), रणवीर सिंह (66वें) और प्रकाश झा (67 वें पायदान पर) जैसी हस्तियों का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें