2012 की फिल्म जब तक है जान में शाहरुख खान आखिरी बार यशराज बैनर की फिल्म में नजर आएं थे. यश चोपड़ा की इस आखिरी फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार भी किया था. अब खबर है कि फिर से शाहरुख यशराज फिल्म्स में नजर आ सकते हैं. शाहरुख के कैरियर को हमेशा से यशराज फिल्म्स का सहारा मिलता आया है. डर, दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, वीर जारा, चक दे इंडिया और रब ने बना दी जोड़ी जैसी यशराज बैनर की फिल्म में शाहरुख मुख्य किरदार करते देखे गए हैं.
बताया जाता है कि मनीष शर्मा इस फिल्म का निर्देशन करने वाले है. बताया जाता है कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में शाहरूख के अपोजिट कैटरीना कैफ या अनुष्का शर्मा का चयन किया जा सकता है.शाहरुख खान कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ काम कर चुके है1रब दे बना दी जोड़ी में शाहरुख ने अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था.