फिल्म समीक्षकों से खास तारीफ न मिलने के बावजूद शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘आर.. राजकुमार’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की. आर राजकुमार ने शुक्रवार को लगभग साढ़े नौ करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस में बढि़या एंट्री की.
लोगों को फिल्म मे शाहिद का डांस, उनके एक्शन सीक्वेंस और साथ ही उनकी कॉमेडी की टाइमिंग काफी पंसद आई. शाहिद कपूर ने भी अपनी तरफ से आर राजकुमार को प्रमोट करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी थी. शाहिद के लिए प्रभु देवा काफी लकी साबित हुए हैं.
प्रभु देवा ने आखिरकार शाहिद के गिरते हुए करियर को काफी अच्छा बैक अप दे दिया है. आर राजकुमार की कहानी रोमियो राजकुमार (शाहिद कपूर) की कहानी है जो कि चंदा से प्यार करता है और उसे पाने के लिए हर एक हद तक जाता है. सिनेमाहॉल में आर राजकुमार के एक एक डायलॉग पर जमकर तालियां और सीटियां बजीं. इसके अलावा फिल्म के गाने भी लोगों को बेहद पसंद आए. खासतौर पर गंदी बात,साड़ी के फॉल,मत मारी जैसे गाने तो दर्शकों की जुबां पर चढ़ गये.