मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर को उस समय बहुत जलन महसूस होती है जब उनके साथ के अभिनेता फिल्मों में अच्छा काम करते हैं.‘कॉफी विद करण’ के आगामी एपीसोड में करण जौहर ने रणबीर कपूर से यह उगलवाने की कोशिश की कि आखिर वे किसे अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हैं.
करण ने रणबीर को बताया कि इस समय आदित्य रॉय कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्र जैसे अभिनेताओं के रुप में टैलेंट की भरमार है लेकिन उन्हें :रणबीर को: उनकी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रुप में पेश किया जाता है.
करण ने रणबीर से इस शो पर पूछा, ‘‘क्या आपको खतरा महसूस होता है रणबीर? क्या आप उनका काम करीब से देखते हैं?’’इस बात पर रणबीर ने जवाब दिया, ‘‘बिल्कुल, जब भी कोई अच्छी प्रस्तुति देता है तो मुङो जलन होती है. लेकिन मैं अमिताभ बच्चन से लेकर वरुण धवन तक, सभी को अपना प्रतिद्वंद्वी मानता हूं। मुङो सभी से स्पर्धा महसूस होती है.’’रणबीर कपूर के साथ ‘कॉफी विद करण’ का यह ऐपीसोड रविवार को स्टार वल्र्ड पर प्रसारित होगा.