बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान को लगता है कि आमिर खान अभिनीत धूम 3 बॉक्स ऑफिस का नया रिकॉर्ड बनाने का दमखम रखती है. विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित धूम 3 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरने वाली है.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगायी जा रही हैं, खासतौर से इसलिए क्योंकि इससे पहले दो फिल्में धमाकेदार सफलता पा चुकी हैं. सोमवार को ब्रू कॉफी प्रतियोगिता के अवसर पर 30 वर्षीय इमरान ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुझे लगता है कि कोई नया क्लब बनेगा. 200 करोडी क्लब पहले ही बन चुका है और इस फिल्म के लिए 300-400 करोड. रु पये का क्लब बनेगा. लक में कुछ खतरनाक दृश्य करने वाले इमरान का कहना है कि धूम 3 के स्टंट अब तक के सबसे अच्छे स्टंट हैं. इमरान ने कहा कि मैं एक्शन दृश्यों से बहुत प्रभावित हूं. एक लड़का होने के नाते मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं.