17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रंगदा ने कहा, सदाबहार हैं अमिताभ बच्चन

मुंबई: आने वाली फिल्म ‘पहले आप जनाब’ में चित्रंगदा सिंह बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं. पहले यह फिल्म ‘मेहरुन्निसा’ के नाम से बन रही थी.मॉडल से अभिनेत्री बनी 37 वर्षीय चित्रंगदा ने कहा कि जिसे वे अपना आदर्श मानती थीं उनके साथ पर्दे पर दिखना किसी सपने के […]

मुंबई: आने वाली फिल्म ‘पहले आप जनाब’ में चित्रंगदा सिंह बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं. पहले यह फिल्म ‘मेहरुन्निसा’ के नाम से बन रही थी.मॉडल से अभिनेत्री बनी 37 वर्षीय चित्रंगदा ने कहा कि जिसे वे अपना आदर्श मानती थीं उनके साथ पर्दे पर दिखना किसी सपने के साकार होने जैसा है. चित्रंगदा फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरु करेंगी.

चित्रंगदा ने बताया, ‘‘अमिताभ बच्चन सदाबहार हैं. बचपन से ही वे मेरे आदर्श रहे हैं. ‘पहले आप जनाब’ में उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहती हूं. हमलोग जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.’’ ‘पहले आप जनाब’ में चित्रंगदा सिंह एक बार फिर सुधीर मिश्र के साथ काम करेंगी. इन दोनों ने इससे पहले एक साथ ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘ये साली जिंदगी’ और ‘इंकार’ में भी काम किया था. अभिनेत्री उन्हें ‘नई चीजें आजमाने में माहिर’ बताती हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पटकथा अंतिम परिणाम से बहुत अलग होती है. वे ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी फिल्मों के चरित्रों में रोचकता और वास्तविकता का पुट होता है. उनके चरित्रों में ईमानदारी होती है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हमेशा ही अपनी फिल्मों में महिलाओं को मजबूती से पेश करते हैं.’’ मिश्र की पिछली फिल्म ‘इंकार’ कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाली ऐसी महिला की कहानी थी जो अपने कार्यालय में यौन शोषण की शिकार होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें