मुंबई: आने वाली फिल्म ‘पहले आप जनाब’ में चित्रंगदा सिंह बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं. पहले यह फिल्म ‘मेहरुन्निसा’ के नाम से बन रही थी.मॉडल से अभिनेत्री बनी 37 वर्षीय चित्रंगदा ने कहा कि जिसे वे अपना आदर्श मानती थीं उनके साथ पर्दे पर दिखना किसी सपने के साकार होने जैसा है. चित्रंगदा फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरु करेंगी.
चित्रंगदा ने बताया, ‘‘अमिताभ बच्चन सदाबहार हैं. बचपन से ही वे मेरे आदर्श रहे हैं. ‘पहले आप जनाब’ में उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहती हूं. हमलोग जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.’’ ‘पहले आप जनाब’ में चित्रंगदा सिंह एक बार फिर सुधीर मिश्र के साथ काम करेंगी. इन दोनों ने इससे पहले एक साथ ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘ये साली जिंदगी’ और ‘इंकार’ में भी काम किया था. अभिनेत्री उन्हें ‘नई चीजें आजमाने में माहिर’ बताती हैं.