21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे बीआइएफएफइएस में भाग लेंगी 45 देशों की 152 फिल्में

बेंगलुरु में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे आठ दिवसीय छठे बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (बीआइएफएफइएस) में 45 देशों की 152 फिल्में हिस्सा लेंगी. कर्नाटक सरकार की ओर से कर्नाटक चलचित्र अकादमी ,कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कामर्स के साथ मिलकर इस समारोह का आयोजन कर रही है. आयोजकों ने कहा, हमारे पास ऐसी फिल्मों का संग्रह […]

बेंगलुरु में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे आठ दिवसीय छठे बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (बीआइएफएफइएस) में 45 देशों की 152 फिल्में हिस्सा लेंगी. कर्नाटक सरकार की ओर से कर्नाटक चलचित्र अकादमी ,कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कामर्स के साथ मिलकर इस समारोह का आयोजन कर रही है.

आयोजकों ने कहा, हमारे पास ऐसी फिल्मों का संग्रह है जिन्होंने बर्लिन, कान, कार्लोवी वैरी, मास्को, वेनिस और टोरंटो जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में पुरस्कार जीते हैं. एशियाई, भारतीय और कत्रड़ के लिए नकद पुरस्कार राशि वाले पृथक प्रतियोगिता वर्ग होंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बीआईएफएफईएस का प्रतीक चिह्न जारी किये जाने के अवसर पर कहा, कर्नाटक सरकार ने फिल्मोत्सव के लिए दो करोड़ रुपये दिये हैं. हम जरूरत पड़ने पर और धन देने को तैयार हैं. जाने माने अभिनेता कमल हासन फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें