मुंबई: ‘तेरे बिन लादेन’ फेम निर्देशक अभिषेक शर्मा जल्दी ही 1982 की हिट कॉमेडी फिल्म ‘शौकीन’ के रीमेक का निर्देशन करते हुए नजर आएंगे.बासु चटर्जी की इस फिल्म का निर्देशन पहले ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ के निर्देशक रुमी जाफरी करने वाले थे लेकिन तिथियों की समस्या के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया.
ज्यादा जानकारी दिए बगैर अभिषेक ने पीटीआई को बताया, ‘‘शौकीन के रीमेक का निर्देशन मैं कर रहा हूं. मैं इस फिल्म का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. लेकिन अफसोस, मैं रीमेक के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता.’’पहले इस फिल्म का निर्माण कार्य 2013 में शुरु होना था लेकिन अब यह अगले वर्ष फ्लोर पर जाएगी.
2010 में आयी पहली फिल्म में पाकिस्तान के गायक-अभिनेता अली जाफर और प्रद्युम्न सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे. जबकि नई फिल्म में टीवी अभिनेता मनीष पॉल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसमें अली जाफर की एक स्पेशल अपीयरेंस होगी.