नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में अपने नाती अगस्त्य का 13 वां जन्मदिन मनाया. 71 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर जन्मदिन की कुछ तस्वीरें डाली है. अगस्त्य अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता का बेटा है.
बच्चन ने टिवट् किया, अगस्त्य का जन्मदिन है. वह किशोरावस्था में प्रवेश कर गया। यहां में उसे शुभकामना देने आया हूं….कल लौटूंगा. तस्वीरों में मशहूर अभिनेता काले रंग का जैकेट पहने हुये हैं और वह 23 नवंबर को हुयी पार्टी का आनंद ले रहे हैं. अधिकांश तस्वीरों में वह मुस्कुरा रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ अमिताभ ने अपने नाती के लिए एक कविता भी लिखी है.