मुंबई : यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म गुंडेका ट्रेलर लांच हो चुका है. फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है. रणवीर और अर्जुन के किरदार को ट्रेलर में काफी दिलचस्प दिखाया गया है.
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर से प्रियंका चोपड़ा नदारद हैं. वॉयस ओवर के रुप में इरफान की आवाज सुनाई पड़ती है. मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक अब्बास अली जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म कोयला माफिया परआधारित है. 70 के दशक के विभाजन की कहानी इस फिल्म में दिखाई देगी. फिल्म 14 फरवरी 2014 को रिलीज होगी.