शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म आर राजकुमार का गीत ‘गंदी बात’ इन दिनों काफी धूम मचा रहा है. गंदी बात फिल्माने के लिए करीब 10,000 शराब की बोतलों का इस्तेमाल हुआ था.ये गाना यूं ही नहीं बना बल्कि इसमें पूरी 10,000 शराब की बोतलों को प्रयोग में लाया गया. इस गाने में शराब की बोतलों को कलाकारों के हाथों में देखा जा सकता है.
दरअसल गाने की डिमांड के अनुसार शराब की बोतलों की आवश्यकता तो थी लेकिन इतनी बोतलों का इस्तेमाल होगा ये पहले खुद प्रभु देवा भी नहीं जानते थे.