बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि निर्देशक प्रभुदेवा कलाकारों के साथ बहुत सख्ती बरतते हैं. गौरतलब है कि शाहिद कपूर ने प्रभुदेवा की फिल्म आर राजकुमार में काम किया है.
शाहिद का कहना है कि जब तक प्रभुदेवा ने उनसे डांस नहीं कराया था तब तक वह खुद को अच्छा डांसर समझते थे. तबीयत खराब रहने के बावजूद रिहर्सल पर प्रभुदेवा ने मेरा साथ खूब पसीना बहाया. शाहिद ने कहा कि प्रभुदेवा डांसिंग और एक्शन सीन में बहुत मेहनत करते हैं. वह एक होनहार शख्स हैं और सख्त भी हैं. मैं उनका प्रशंसक हूं और मुझे उनकी फिल्म में काम करके अच्छा लगा. आर राजकुमार में शाहिद के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.