अजय देवगन से शादी के बाद लाइम लाइट से दूर हो गईं अभिनेत्री काजोल के चाहने वालों को शायद जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. काजोल ने फिल्मों में अपनी वापसी का संकेत देना शुरू कर दिया है. अभी हाल ही में काजोल देवगन ने एक मशहूर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है.
इन फोटो में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उन्होंने कैमरे से दूरी बनायी हुई थी. मगर अब उन्होंने कैमरे का सामना करना शुरू कर दिया है और यही वजह है कि उनके प्रशंसकों को उनकी बहुत जल्द वापसी की उम्मीद बढ़ गयी है.