क्रिकेट को लेकर पूनम पांडेय का दीवानापन अब किसी से छुपा नहीं है. सचिन का आखिरी मैच इससे कैसे अछूता रहता. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन को खेलते देखने के लिए जब आमिर खान अपनी फिल्म के गाने की डबिंग छोड़कर सचिन के लिए लकी टी-शर्ट पहन कर बैठे थे तो पूनम पांडेय भी स्टेडियम में मौजूद थी.
सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर पूनम में स्टेडियम में ली गईं अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं. तस्वीरों में पूनम अपनी बांह पर सचिन का टैटू बनवा रहीं हैं. गौरतलब है कि पूनम पांडेय पहले भी क्रिकेट और अपने एक्पोजर को लेकर चर्चा में रहीं हैं. ट्विटर और फेसबुक पर उनकी न्यूड फोटो सेशन की फोटो ने इससे पहले भी कई बार तहलका मचाया है. शायद इसे कहते हैं क्रिकेट का सच्च फैन!