पणजी : सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ निर्देशक अपनी अगली फिल्म के लिए सुपरस्टार ऋतिक रोशन से बात कर रहे हैं पर अभी कुछ तय नहीं हुआ. कबीर ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए फिल्मकार साजिद नाडियावला से भी बात की है लेकिन अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है.
इफ्फी के दौरान कबीर नेकहा, ‘मेरी अगली फिल्म को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. ऐसा लगता है कुछ समाचारपत्रों को मेरी फिल्म के बारे में मुझसे ज्यादा पता है. उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी है.’ वहीं साजिद और कबीर इस साल आई एक्शन ड्रामा फिल्म में ‘फैंटम’ के लिए एक साथ आ चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर काम कर रहा हूं. मैंने रितिक और साजिद से बात की है लेकिन इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मुझे इसके लिए अभी थोडा और वक्त चाहिए. मैं साल के अंत तक ही इसपर कुछ कह पाउंगा.’ अगर 41 वर्षीय रितिक इस फिल्म का हिस्सा होते हैं तो कबीर के साथ उनकी यह पहली फिल्म होगा.