मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह अपने पिता डा. अशोक चोपड़ा के निधन का गम भुलाने के लिए चार दिन बाद हीं काम पर लौट आईं थी.अपने पापा से मानसिक रूप से काफी जुड़ी हुईं प्रियंका ने कहा कि पापा मेरी ताकत थे और हमेशा रहेंगे.
प्रियंका ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के निधन के चार दिन बाद ही काम पर लौट आई थीं. वह कहती हैं कि उन्होंने ऐसा किया ताकि काम में व्यस्त रहकर अपने पापा को खोने का गम भुला सकें. प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा का निधन इस साल जून महीने में हुआ. वह कैंसर से पीड़ित थे. उनके पिता भारतीय सेना में डॉक्टर थे और 1997 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए थे.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि पापा मेरे अच्छे दोस्त थे. पापा को खोना मेरे लिए केवल पिता के खोने जैसा नही था बल्कि अपना एक हिस्सा खोने जैसा था. मैं शांत रहना चाहती थी, इसलिए मैं काम पर चार दिन बाद ही लौट आई थी. उल्लेखनीय है कि प्रियंका के पिता डा. अशोक चोपड़ा का निधन इस जून में हुआ था.