शायद आजकल विवेक ओबरॉय यही गाना गुनगुना रहे हैं. काफी अरसे से शोहरत और एक अदद हिट फिल्म को तरस रहे विवेक ओबरॉय को साल 2013 ने जाते जाते सफलता का स्वाद चखा ही दिया. अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म कृष 3 ने 150 रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं.
फिल्म में काल की भूमिका निभाने वाले विवेक को दर्शकों का ही नहीं आलोचकों की भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिल्म की बढ़ाई करते हुए विवेक का कहना है कि फिल्म में तीन हीरो हैं. एक रितिक, दूसरे राकेश रोशन और तीसरे दर्शक जिन्होंने फिल्म को इस बुलंदी पर पहुंचाया. जो भी हो विवेक के चाहने वालों को कृष 3 में उनका काम और रोल दोनों पसंद आया है और विवेक को क्या चाहिए.