अनिल शर्मा की आने वाली फिल्म सिंह साहब दि ग्रेट से उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में इंट्री करने वाली हैं. कोटद्वार की बाला उर्वशी रौतेला बालीवुड में आसमान छूने को तैयार है. आगामी 22 नवंबर को यह फिल्म प्रदर्शित होने वाली है. फिल्म को लेकर उत्साहित उर्वशी का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए ‘गदर-2’ से कम नहीं है.
उर्वशी इस फिल्म में सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में हैं. उर्वशी ने बताया कि इस फिल्म में जो रोल उसे मिला है वह उसका ड्रीम रोल है.