मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच पिछले कुछ सालों से कथित तौर पर अच्छे संबंध नहीं रहे हैं पर शाहरुख खान ने आज कहा कि उनके बीच अहम का कोई मुद्दा नहीं है, साथ ही सलमान के साथ रुपहले पर्दे पर आने में कोई दिक्कत नहीं है.
दोनों खान को किसी फिल्म में साथ देखने की संभावना के बारे में पूछने पर शाहरुख ने कहा, निर्माता और निर्देशकों को एक अच्छी पटकथा के साथ आना चाहिए..इंशाअल्ला यदि कोई मौका होगा तो हम साथ काम करेंगे. यदि यह होता है तो ठीक और यदि नहीं होता है तो भी ठीक है.
उन्होंने कहा, हमें एक दूसरे से कोई बैर नहीं है. यह तो हमारे रास्ते अलग हैं. हमारे बीच कोई अहम नहीं है. हम एक दूसरे की और एक दूसरे के परिवार की इज्जत करते हैं.गौरतलब है कि शाहरुख और सलमान 1995 में करन अर्जुन में साथ साथ दिखे थे. लेकिन 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन के मौके पर हुई तकरार के बाद से उनके बीच मधुर संबंध नहीं थे.