लंबे समय बाद एक बार फिर माधुरी दीक्षित का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलेगा. माधुरी की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म में वह खालू जान यानी नसीरूद्दीन शाह के साथ नजर आ रही हैं और उनकी आंखों में आंखें डाले बैठी हुई हैं.
यह फिल्म इश्कियां का सीक्वल है जिसमें विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इश्कियां के लिए विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रा का अवार्ड भी मिला था.डेढ़ इश्किया में में माधुदी दीक्षित बेगम पारा का किरदार निभा रही है. उनके इस किरदार की पहली झलक जारी हो गई है. माधुरी ने आज ट्विट किया कि मुझे उम्मीद है कि डेढ़ इश्किया में मेरा यह लुक आप सभी को पसंद आएगा.