चेन्नई : शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘तितली’ गीत के बाद हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में पाश्र्व गायक चिन्मयी श्रीपदा का गाया गाना ‘मैं रंग शरबतों का’ भी काफी तारीफें बटोर रहा है.
प्रीतम ने शाहिद कपूर और इलियाना डि’क्रूज पर फिल्माए गए इस गाने का संगीत दिया है.वर्ष 2010 में चिन्मयी ‘छोटे उस्ताद’ कार्यक्रम में बतौर प्रस्तोता काम कर रही थीं, कि तभी प्रीतम ने उन्हें कुछ गाना गाने के लिए बुलाया.चिन्मयी कहती हैं, ‘‘उन्होंने मुझसे संपर्क किया और इसके बाद मैंने ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के लिए गाया था. मेरी रिकार्डिंग के एक सप्ताह के भीतर ही यह गाना रिलीज हो गया था.’’