10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड में गाने को लेकर उत्साहित हैं चिन्मयी

चेन्नई : शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘तितली’ गीत के बाद हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में पाश्र्व गायक चिन्मयी श्रीपदा का गाया गाना ‘मैं रंग शरबतों का’ भी काफी तारीफें बटोर रहा है. प्रीतम ने शाहिद कपूर और इलियाना डि’क्रूज पर फिल्माए गए इस गाने का संगीत दिया […]

चेन्नई : शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘तितली’ गीत के बाद हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में पाश्र्व गायक चिन्मयी श्रीपदा का गाया गाना ‘मैं रंग शरबतों का’ भी काफी तारीफें बटोर रहा है.

प्रीतम ने शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज पर फिल्माए गए इस गाने का संगीत दिया है.वर्ष 2010 में चिन्मयीछोटे उस्तादकार्यक्रम में बतौर प्रस्तोता काम कर रही थीं, कि तभी प्रीतम ने उन्हें कुछ गाना गाने के लिए बुलाया.चिन्मयी कहती हैं, ‘‘उन्होंने मुझसे संपर्क किया और इसके बाद मैंनेफटा पोस्टर निकला हीरोके लिए गाया था. मेरी रिकार्डिंग के एक सप्ताह के भीतर ही यह गाना रिलीज हो गया था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें