10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लता मंगेशकर ने मन्ना डे के जज्बे को सलाम किया

नयी दिल्ली: मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने मन्ना डे को याद करते हुए कहा कि वह उनकी प्रतिबद्धता एवं जज्बे को सलाम करती हैं. दोनों ने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’, ‘चुनरी संभाल गोरी उड़ी चली’, ‘ये रात भीगी भीगी’, ‘आजा सनम मधुर चांदनी में’ सहित कई गाने साथ..साथ गाए हैं. डे के निधन के बाद […]

नयी दिल्ली: मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने मन्ना डे को याद करते हुए कहा कि वह उनकी प्रतिबद्धता एवं जज्बे को सलाम करती हैं. दोनों ने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’, ‘चुनरी संभाल गोरी उड़ी चली’, ‘ये रात भीगी भीगी’, ‘आजा सनम मधुर चांदनी में’ सहित कई गाने साथ..साथ गाए हैं.

डे के निधन के बाद मंगेशकर ने ट्विटर पर उन्हें याद करते हुए कहा, ‘‘महान गायक मन्ना डे साहब आज हमारे बीच नहीं हैं जिन्हें हम मन्ना दा बुलाते थे. वह काफी सुंदर एवं सहज व्यक्तित्व वाले थे. मैं उनको सलाम करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.’’

महान गायक के साथ अपनी पहली रिकॉर्डिंग को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मुङो याद है मैंने अनिल बिश्वास के शास्त्रीय गीत को 1947 या 1948 में उनके साथ गाया था. तब पहली बार हमने साथ काम किया था.’’ मंगेशकर (84) की डे के साथ ‘‘श्री 420’’ का गाना ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ काफी मशहूर रोमांटिक गाना है जिसे राजकपूर और नरगिस पर बारिश की रात में एक छाता के नीचे फिल्माया गया था.सांस एवं गुर्दे की समस्या से पीड़ित डे पिछले पांच महीने से इलाज करा रहे थे और आज सुबह तीन बजकर 50 मिनट पर बेंगलूर में उनका निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे.

मन्ना डे के निधन पर बिग बी ने कहा नहीं रहा संगीत का दिग्गज

करोड़ों चाहने वालों के दिल पर राज करने वाले गायक मन्ना डे ने आज सुबह तीन बजकर पचास मिनट पर बंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांसे ली. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लगर दौड़ गई.

अमिताभ बच्चनने ट्वीट किया, "संगीत की दुनिया के दिग्गज मन्ना डे नहीं रहे. उनके गीतों और यादों ने सरोबार कर दिया. विशेषतः मधुशाला के उनके गायन ने."

अमिताभ बच्चन ने आगे ट्वीट किया, ‘काम कर रहा हूँ, मन्ना डे की याद में सैट पर काम शुरू करने से पहले एक मिनट का मौन रखूंगा.’

उनकी मौत की ख़बर के चंद मिनट बाद ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारीने ट्वीट किया, "मन्ना डे के दुखद निधन पर गहरी संवेदना. उनकी आवाज़ और विशेष स्टाइल ने एक समूची पीढ़ी को रोमांचित किया. एक और महान व्यक्तित्व हमें छोड़ गया."

फ़िल्म निर्माता और निर्देशकमहेश भट्टने ट्वीट किया, "मन्ना डे नहीं रहे. उनकी आवाज़ हमेशा रहेगी."वहीं फ़िल्म अभिनेतामनोज वाजपेयीने ट्वीट किया, "मन्ना डे अब नहीं है. वे एक महान गायक थे. आओ उनके लिए दुआ करें. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. उनका संगीत हज़ारों साल ज़िंदा रहेगा."

पत्रकार और फ़िल्म निर्माताप्रीतीशनंदी ने ट्वीट किया, ‘आपको पता हो कि कोई जल्द ही जाने वाले है, तब भी जब वो वास्तव में चला जाता है तो दिल टूट जाता है. मन्ना डे को श्रद्धांजलि.’

अभिनेत्रीशबाना आज़मीने मन्ना डे को याद करते हुए लिखा, ‘मन्ना डे की आवाज़ निराली थी. वे अपने गीतों, ‘ऐं मेरी ज़ोहरा ज़बीं’, ‘दिल का हाल सुने दिलवाला’ और ‘पूछा ना कैसे मैंने कैसे’ के ज़रिए ज़िंदा रहेंगे.’

अभिनेताराजीव खंडेलवालने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी मन्ना डे के बारे में सुना. एक और महान व्यक्तित्व अपनी महानता पीछे छोड़ गया. अगली कई पीढ़ियों तक उन्हें याद किया जाएगा.’

मन्ना डे के आम प्रसंशकों ने भी ट्विटर के ज़रिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की. उनकी याद में एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, "मन्ना डे कितने बहुमुखी गायक थे. वे रोमांटिक गीत, मज़ाकिया गीत या किसी भी प्रकार के गीतों को सहज़ता से अपनी आवाज़ दे देते थे."

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें