कभी कभी हम सभी किसी फिल्म का मार्मिक दृश्य देखकर अपने पर काबू नहीं कर पाते और रो पड़ते हैं, पर अभी हाल में शाहरुख अपनी ही फिल्म देखकर फूट-फूटकर रो पड़े. फेसबुक पर शाहरुख ने बताया कि अपनी बेटी के साथ अभी हाल में हमने फिल्म कल हो न हो देखी.
पहली बार क्लाइमेक्स तक पूरी फिल्म देखने पर मैं अपने पर काबू न कर सका और रो पड़ा. फिल्म में शाहरुख एक मानसिक रोगी की भूमिका में हैं जो सकारात्मक दृष्टिकोण से भरा है और जिंदगी के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलने में सफल होता है. फिल्म में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने अहम भूमिकाएं अदा की है.