मुंबई:हाल में 71 वर्ष के हुये महानायक अमिताभ बच्चन को बुखार के साथ साथ पेट में संक्रमण हो गया है. उन्होंने इस संबंध में अपने ब्लॉग में लिखा है कि मैं बीमार पड़ गया हूं. पेट का संक्रमण और बुखार. मुझे डर कि आज पूरा दिन यही चलने वाला है.
ठीक होने के लिए मुझे आराम करने की जरूरत है ताकि कल केबीसी में फिर से आप सब के सामने रहूं. ये बातें उन्होंने सोमवार रात में ब्लॉग में लिखी. बिग बी ने मंगलवार को भी ट्विटर के माध्यम से प्रशंसको को स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया है कि, मैं काम पर हूं. अभी भी थोड़ी कमजोरी है. जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है.