मुंबई: ‘शोले’ फिल्म की कहानी लिखने में सहयोग करने वाले सलीम खान के बेटे अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि यह भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.निर्देशक रमेश सिप्पी की ‘शोले’ वर्ष 1975 में स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुडी बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार की मुख्य भूमिकाएं थीं.
Advertisement
भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है ‘शोले’ : अरबाज
मुंबई: ‘शोले’ फिल्म की कहानी लिखने में सहयोग करने वाले सलीम खान के बेटे अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि यह भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.निर्देशक रमेश सिप्पी की ‘शोले’ वर्ष 1975 में स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुडी बच्चन, अमजद खान और संजीव […]
अरबाज ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी जिन्होंने ऐसी फिल्म बनाई जिसके बारे मे लोग 40 साल बाद भी चर्चा करते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘शोले एक यादगार फिल्म है. यह मील का पत्थर है. यह अब तक हम लोगों (बॉलीवुड) द्वारा बनाई गई सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. शूटिंग, पटकथा और कमाई सभी के लिहाज से यह भारत की सबसे बेहतरीन फिल्म है. यह भारतीय सिनेमा की हमेशा सबसे बेहतरीन फिल्म रहेगी.’’ अरबाज ने पहली बार ‘शोले’ तब देखी थी जब वह आठ साल के थे.
अरबाज ने यह बातें यहां ‘किस किसको प्यार करुं’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहीं. इस दौरान कॉमेडियन से अभिनेता बने कपिल शर्मा, अभिनेता वरुण शर्मा, एली अवराम, मंजरी फडणीस, सई लोकुर, सिमरन मुंडी भी मौजूद थे. इस दौरान निर्देश जोडी अब्बास मस्तान और निर्माता रतन जैन एवं गणोश जैन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement