मुंबई : अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट की मुख्य भूमिकाओं वाली हास्य व्यंग्य फिल्म ‘बैंगिस्तान’ के निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्म को पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रतिबंधित कर दिया गया है.
फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा कि वह इन देशों में फिल्म को लेकर दिये गये आदेश से अचरज में है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बैंगिस्तान पाकिस्तान और यूएई में प्रतिबंधित कर दी गई है और मुझे अभी बताया गया है कि शायद सिंगापुर में भी प्रतिबंधित है. क्या इन देशों के सेंसर बोर्ड हमें लिखित में बता सकते हैं?’
उन्होंने लिखा,’ हमें लिखित में बताएं कि फिल्म में क्या है जो उन्हें विवादास्पद लगा. मैं अचरज में हूं कि कैसे वे फिल्म में दिए गए संदेश को नहीं समझ सके.’ यह फिल्म भारत में कल रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक करन अंशुमन ने किया है. इसकी अधिकांश शूटिंग पोलैंड और लद्दाख में हुई है. फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज की अतिथि भूमिका भी है.