सुजॉय घोष की शॉर्ट फिल्म ‘अहल्या’ धमाल मचा रही है. हाल ही में इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज किया गया है जो सोशल मीडिया पर कमाल कर रही है. इस फिल्म में राधिक आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह शॉर्ट फिल्म संस्पेंस पर आधारित है जो दर्शकों को शुरू से लेकर आखिर तक बांधे रखेगी.
इस फिल्म में चार ही लोग हैं जिन्होंने पूरी फिल्म में दर्शकों को बांध कर रखा है. सुजॉय घोष ने इसे बहुत ही उम्दा तरीके से फिल्माया है और दर्शकों के बीच संस्पेंस बनाये रखने में सफलता हासिल की है. फिल्म में अहल्या मुख्य किरदार है जिसने फिल्म में एक अप्सरा का किरदार निभाया है.
सुजॉय ने फिल्म ‘कहानी’ भी बनाई थी जिसमें अभिनेत्री विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और दर्शकों ने इस फिल्म की तारीफ भी की थी. राधिका जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ ‘मांझी ; द माउंटेन मैन’ में नजर आयेंगी.