17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

59 की हुईं रेखा

अपनी मोहक अदा और मादक आवाज और संवाद अदायगी से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री रेखा का आज 59वां जन्‍मदिन है. जेमिनी गणेशन और पुष्पावली की संतान के रूप में 10 अक्टूबर 1954 को जन्मी रेखा का वास्तविक नाम भानुरेखा गणेशन है. सत्तर और अस्सी के दशक की अग्रणी अभिनेत्रियों में शुमार रेखा फिल्मों में […]

अपनी मोहक अदा और मादक आवाज और संवाद अदायगी से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री रेखा का आज 59वां जन्‍मदिन है.

जेमिनी गणेशन और पुष्पावली की संतान के रूप में 10 अक्टूबर 1954 को जन्मी रेखा का वास्तविक नाम भानुरेखा गणेशन है. सत्तर और अस्सी के दशक की अग्रणी अभिनेत्रियों में शुमार रेखा फिल्मों में शुरुआत बतौर बाल कलाकार तेलुगू भाषा की फिल्म `रंगुला रत्नम` से कर चुकी थीं.1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ से उन्हें बॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में कदम रखा और बाद उन्होंने अपने रूप और सौंदर्य के साथ-साथ सिनेमा जगत में अपने अभिनय का भी लोहा मनवाया.

उन्होंने सजा (1972), आलाप (1977), मुकद्दर का सिकंदर (1978), मेहंदी रंग लाएगी (1982), रास्ते प्यार के (1982), आशा ज्योति (1984), सौतन की बेटी (1989), बहूरानी (1989), इंसाफ की देवी (1992) और मदर (1999) जैसी कई यादगार फिल्में की हैं.

अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम बॉलीवुड की दुनिया में जोड़ियों की लिस्ट में काफी चर्चित नाम हैं.इन दोनों ने आखिरी बार यश चोपड़ा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सिलसिला’ में एक साथ काम किया था पर क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘दो अनजाने’ में अमिताभ और रेखा ने पहली बार साथ काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें