मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा पिछले दिनों एक साथ हवाई यात्रा कर रहे थे. दोनों एक ही जगह पर आगे-पीछे बैठे थे. भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने पर चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे एक साथ वापस लौट रहे थे. अरे-अरे चौंकिए मत यह बातें बकवास नहीं बल्कि बिलकुल सच है.
प्लेन में इनके बीच कोई बात हुई या नहीं इसके बारे में बताया नहीं जा सकता, हालांकि सार्वजनिक कार्यक्रमों में ये दोनों अक्सर एक दूसरे से बचते नजर आते हैं. अब प्लेन में दोनों कैसे साथ-साथ आ गये यह , तो वे दोनों ही जानें. प्लेन में इन दोनों के साथ होने की खबर इसलिए सार्वजनिक हो गयी, क्योंकि पायलट ने खुद आकर बिग बी से ऑटोग्राफ मांगा और साथ में तसवीर में खिंचाई.
इसी तसवीर में पिछली सीट पर रेखा नजर आ गयीं हैं और बिग बी और रेखा की पोल खुल गयी है. अमिताभ और रेखा एक जमाने में बॉलीवुड की सबसे हिट जोडी थी और इनके प्रेम संबंधों की भी चर्चा थी, लेकिन वह सिर्फ चर्चा ही बनकर रह गयी. आज स्थिति यह है कि दोनों न तो साथ में काम करते हैं और न ही एक दूसरे से बातचीत.