मेलबर्न ऑस्टेलिया में जन्मीं भारतीय अदाकारा पल्लवी शारदा खुद को इस बात के लिए भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘बेशरम’ में अभिनेता रणबीर कपूर के अलावा उनके माता पिता नीतू और रिषी कपूर के साथ भी काम करने का मौका मिला.‘माई नेम इज खान’ और ‘हिरोइन’ जैसी फिल्मों में कुछ छोटी भूमिकाएं निभा चुकी इस अदाकारा ने कहा कि उन्हें कभी यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें मुख्यधारा की अपनी पहली फिल्म में बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा.
शारदा कहती हैं, ‘‘पूरे कपूर परिवार की दया और मानवता के अलावा यह तथ्य कि उन्होंने कभी मुझेनौसिखुवा या छोटा होने का एहसास नहीं कराया, काफी सराहनीय है. मैं काफी भाग्यशाली थी कि मुझेन सिर्फ उनके साथ काम करने का मौका मिला, बल्कि ‘हैंड उठाके नाचे’ जैसे भांगडा गाने पर उनके साथ डांस करने का भी मौका मिला.’’गौरतलब है कि शारदा की आगामी फिल्म कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के सिनेमघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य अभिनेता हैं.