विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी अभिनीत फिल्म `ग्रैंड मस्ती` ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, इतना ही नहीं `ग्रैंड मस्ती` ने मुनाफे के मामले में शाहरूख अभिनीत `चेन्नई एक्सप्रेस` को पछाड़ दिया है. सूत्रों ने बताया कि फिल्म `ग्रैंड मस्ती` को 207 फीसदी फायदा हुआ है जबकि `चेन्नई एक्सप्रेस` को 202 फीसदी फायदा हुआ.
फिल्म के कलाकार भी फिल्म की बोल्डनेस को लेकर काफी डरे हुए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा बरस रहा है. इस वीकेंड फिल्म ने इस वीकेंड में करीब 6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.